Top 5 Best Camera Stands for New YouTubers

Top 5 Best Camera Stands for New YouTubers

नमस्कार दोस्तों ,आजकल हर कोई यूट्यूबर बनाना चाहता है इसका कारण ये नहीं है कि youtube में बहुत पैसा है । बल्कि कुछ यूट्यूबर्स की इसमें रुचि है। आजकल काफ़ी यूट्यूबर्स ट्रैवलिंग वीडियोस को शूट करते है , वह solo rinding को जायदा महत्व देते है ऐसे में जब आप वीडियो बनाते है तो आपके कैमरा को रखने के लिए एक अच्छे camera stand  या यू कहे तो tripod की आवश्यकता होती है।

नए यूट्यूबर्स के लिए एक अच्छे कैमरा स्टैंड लेना बहुत ज़रूरी होता है। एक स्थिर कैमरा स्टैंड आपके वीडियो को स्थिर और प्रोफेशनल दिखने में मदद करता है।

आज हम इस ब्लॉग में Top 5 Best Camera Stands for New YouTubers के विषय पर चर्चा करने वाले है।

Camera Stands

1. JOBY GorillaPod 3K Kit

JOBY  jb01507-Bww-GorillaPod 3K Kit ( black) उन नये  यूट्यूबर्स के लिए सही  है जिन्हें अपने वीडियोस शूटिंग के समय पर स्टेबलिटी  चाहिए।

इस tripod के पैर मोड जा सकते  हैं जो इसे किसी भी सतह पर स्थिर  बना रह सकता  हैं।

 

JOBY GorillaPod 3K Kit

Price : ₹ 5,249

JOBY GorillaPod 3K Kit

विशेषताएँ:

  • flexible legs :इस tripod के पैर फ्लेक्सिबल है जिस से आप कैसी भी सतह पर इसे रख सकते है यह वहाँ भी स्थिर रहेगा।
  • load capacity :यह ट्राईपोड  3 Kg  तक वजन के कैमरे को आसानी से होल्ड  कर सकता है।
  • compact design :इस tripod के फ़्लेक्सिएबल लेग्स होने की वजह से टी आसानी से कही भी ले जाया जा सकता है

यह camera stand उन यूट्यूबर्स के लिए बेहतरीन है जो travel व्लॉग बनाते है या फिर कही आउटडोर वीडियो शूटिंग करते है । इसकी पोर्टेबिलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी इसे एक पसंदीदा विकल्प बनाते हैं।

2. Manfrotto Compact Action Tripod

Manfrotto Compact Action Tripod Aluminium का बना होता है ।

यह उन नये यूट्यूबर्स के लिए साही है जो आसान सेटअप चाहते हैं।इसका वजन 1.2 kg के लगभग होता है। यह entry-level SLRs के लिए परफ़ेक्ट है।

 

Manfrotto Compact Action Tripod

Price : ₹ 8,990.00

 Manfrotto Compact Action Tripod

 

विशेषताएँ:

  •  Quick release plate : इस tripod में एक  Quick release plate आती है जिस से कैमरे को जल्दी से अटैच और डिटैच करना आसान है।
  • Adjustable head : आपको विभिन्न एंगल से शूटिंग करने की सुविधा देता है।
  • light weight  इसका वजन 1.2 kg है जिस से आप इस आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते है।

यह ट्राइपॉड नए यूट्यूबर्स के लिए बेहतरीन है जो स्टूडियो में शूट करते हैं। इसका सिंपल डिज़ाइन और यूज़ करने में आसानी इसे एक अच्छा विकल्प बनाते हैं।

3. Amazon Basics 310 Aluminium Lightweight Tripod

AmazonBasics 310 Aluminium ightweight Tripod काफ़ी सस्ता होने की वजह से नये यूट्यूबर्स के लिये काफ़ी अच्छा विकल्प है । यह Aluminium से बना हुआ आता है।इसका कलर सिल्वर आता है।  यह सरल है और इसकी गुणवत्ता भी अच्छी है।

 

Amazon Basics 310 Aluminium Lightweight Tripod

Price : ₹329

Amazon Basics 310 Aluminium Lightweight Tripod

विशेषताएँ:

  • Lightweight : यह काफ़ी lightweight आता है जिस से इसे अल जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान है।
  • Adjustable Hight :इसकी लेग्स को आप अपनी आवश्यकता के अनुसार एडजस्ट कर सकते है।

यह ट्राइपॉड नये यूट्यूबर्स के लिए है क्यूकी ये काफ़ी  सस्ता आता है और नये यूट्यूबर्स के पास इन्वेस्टमेंट के लिए अधिक पैसे नहीं होते। इसकी किफायती कीमत और अच्छी गुणवत्ता इसे एक पॉपुलर चॉइस बनाते हैं।

4. Neewer Portable Aluminum Alloy Camera 2-in-1 Tripod

Neewer Portable 70-Inch Aluminum Alloy Tripod प्रोफेशनल फीचर्स के साथ आता है।

यह tripod एक 2-in1 tripod है। यह tripod ब्लैक कलर में आता है। यह एक पोर्टेबल ट्रैवल camera stand  की तरह यूज़ किया जा सकता है। इस tripod की हाईट को 53cm से 177cm तक एडजस्ट किया जा सकता है।

 

Neewer Portable Aluminum Alloy Camera 2-in-1 Tripod

Pirce: ₹12,203

Neewer Portable Aluminum Alloy Camera 2-in-1 Tripod

विशेषताएँ:

  • Load capacity :इस camera stand की लेग्स बहुत मज़बूत होती है जिस से ये भारी भरकम कैमरा के लोड को भी झेल सकता है।
  • Adjustable Hight : इस कैमरा की हाईट को 53cm से 177cm तक एडजस्ट किया जा सकता है।

यह स्टैंड एल्युमिनियम एलॉय से बना है, जिससे यह बहुत टिकाऊ है।

यह ट्राइपॉड उन यूट्यूबर्स के लिए है जो लंबे समय तक एक ही जगह पर शूट करते हैं।

5. UBeesize 51-Inch Extendable Tripod

UBeesize 51-Inch Extendable Tripod एक वर्सेटाइल और अफोर्डेबल camera stand का ऑप्शन  है।यह camera stand Bluetooth remote के साथ आता है जो iphone और android दोनों के लिए काम कर सकता है। इसके साथ ही ये camera stand हैवी ड्यूटी अल्युमिनम का बना होता है जिस से ये काफ़ी मज़बूत होता है।

 

UBeesize 51-Inch Extendable Tripod

Price: ₹3939

UBeesize 51-Inch Extendable Tripod

विशेषताएँ:

  • वर्सेटाइल:यह camera stand फ़ोन और कैमरा दोनों के लिए यूज़ किया जा सकता है।
  • Adjustable Hight:इसे अपनी ज़रूरत के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।
  • Bluetooth remote: इसमें bluetooth रिमोट की सुविधा भी उपलब्ध है जो Iphone और एंड्राइड दोनों के साथ कम करता है।

यह ट्राइपॉड उन यूट्यूबर्स के लिए है जो मल्टीपल डिवाइस से शूट करते हैं। इसकी वर्सेटिलिटी और किफायती कीमत इसे एक लोकप्रिय विकल्प बनाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top