Samsung Galaxy Z Fold 6 is Coming - Big Update on AI
आज हम बात करेंगे Samsung Galaxy Z Fold 6 के बारे में। आजकल के दोर में स्मार्टफ़ोन कंपनीया एक के बाद अपने फ़ोल्डेबल स्मार्टफ़ोन निकालने में लगी है। ऐसे में samsung ने भी अपने फ़ोन Samsung Galaxy Z Fold 6 निकाला है , यह फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कम्पनी ने एनाउंस किया है कि वे गैलेक्सी अनकेप्ड इवेंट के आयोजन 10 july को करेगी जिसमें Samsung Galaxy Z Fold 6 Samsung Galaxy Z Fold 6 और samsung Z Flip 6 को लॉंच करेगी।
आप यहाँ पर इस अनकेप्ड इवेंट को देख सकते है—
Samsung ने अपने Foldable फोन के साथ नई ऊंचाइयों को छू लिया है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 में एक बड़ा AI अपडेट भी होगा।samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पर Samsung Galaxy Z Fold 6 माँ सपोर्ट पेज भी लाइव हो चुका है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 features
Display
Samsung Galaxy Z Fold 6 का डिज़ाइन बहुत खास है, इसको titanium फ्रेम के साथ लॉंच किया गया है । यह फोन फोल्डेबल है, यानी इसे मोड़ा जा सकता है।इस फ़ोन का डिस्प्ले 7.6 इंच की मेन स्क्रीन दी जाएगी , जो 2x Dynamic AMOLED पैनल पर बनी होगी । यह स्क्रीन 120Hz रिफ़्रेश रेट पर काम करेगी। इस फ़ोन के डिस्प्ले का साइज बड़ा और चमकदार होगा। इस फोन में दो डिस्प्ले होंगे ,मेन स्क्रीन की साइज 7.6 इंच होगी वही दूसरे डिस्प्ले जी को बाहर की साइड होगा उसकी साइज 6.3 इंच होगी। इस फ़ोन में बाहर का डिस्प्ले छोटा होगा, जिससे आप जरूरी काम कर सकें।
Processor & performance
Samsung Galaxy Z Fold 6 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का यूज़ किया गया है। Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर बहुत फ़ास्ट और पावरफुल होगा। इस फोन में कोई भी ऐप आसानी से चल सकेगा। गेमिंग के लिए तो ये फ़ोन सुपरफास्ट होने वाले है आप इसमें pubg , जैसे कई बड़े बड़े गेम बड़ी आसानी से खेल सकेगे । इस प्रोसेसर की पॉवर से बैटरी की खपत भी कम होगी । Samsung Galaxy Z Fold 6 में 12 GB Ram के साथ 256GB और 515GB स्टोरेज भी देखने को मिल सकता है।
Camara features
कमरा की बात की जाये तो पिछले कुछ समय से सैमसंग ने नया मुक़ाम हासिल कर लिया है samsung के camara अपनी zooming पॉवर के लिए जाने जाते है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 में फोटोग्राफी के लिये ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सूत्रों के हिसाब से Samsung Galaxy Z Fold 6 के बैक पैनल में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 12 MP Ultrawide lense और 10MP telephoto लेंस देने की बात सामने आ रही है। इसके साथ ही सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फ़ोन के फ्रंट पैनल पर 10MP+4MP सेल्फ़ी कमरा देने की बात सामने आ रही है। मेन कैमरा बहुत अच्छे फोटो और वीडियो ले सकेगा जी की आपके फोटोग्राफी को और अछा अन्दाज़ दे सकता है। टेलीफोटो कैमरा से दूर की चीजें भी साफ दिखेंगी। AI तकनीक से कैमरे की क्वालिटी और भी बढ़ जाएगी।
Battery and Charging
किसी भी फ़ोन की बैटरी उस फ़ोन की जान कही जा सकती है , ज़ादातर लोग फ़ोन ख़रीदने से पहले उसके बैटरी बैकअप के बारे में ज़रूर देखते है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 ने भी अपने बैटरी बैकअप पर अच्छा काम किया है। इस फ़ोन की battery 4,400mAh होने की खबर आ रही है। इसके साथ ही ये फ़ोन 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा जिससे कुछ ही मिनटों में फोन चार्ज हो जाएगा।
AI updates
Samsung Galaxy Z Fold 6 का सबसे बड़ा अपडेट AI में होगा। AI तकनीक से फोन और भी स्मार्ट हो जाएगा।इस फ़ोन में AI के यूज़ से बैटरी की खपत भी कम होगी। Ai के यूज़ से फोन की परफॉरमेंस और भी बेहतर होगी। इसके साथ ही AI की मदद से कैमरे की क्वालिटी भी बढ़ेगी।
Connectivity
Samsung Galaxy Z Fold 6 में 5G का सपोर्ट होगा, 5G से इंटरनेट की स्पीड fast होगी। इस से आप बिना किसी रुकावट के वीडियो देख सकेंगे और गेम खेल सकेंगे।यह फ़ोन Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 and NFC जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शंस को सपोर्ट करेगा।
Price and Availability
Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इस फ़ोन की क़ीमत अमेरिका में $1899.99 (256GB) थी जो कि भारत में लगभग 1,69,999 रुपए के लगभग होती है ।इस फ़ोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉंच किया जा सकता है – नेवी , पिंक और शीलवर शैडो। अगर इसके लॉंच डेट की बात की जाये तो 10 July को अपने गैलेक्सी अनकेप्ड इवेंट में लॉंच कर सकती है।