Room Air Purifier: SHARP FP-F40E-W with Advanced Technology for clean air
नमस्कार दोस्तों , आज हम बात करेंगे SHARP Room Air Purifier FP-F40E-W (White) के बारे में। SHARP ने इस air purifier मॉडल को विशेष रूप से आपके कमरे की हवा को साफ और शुद्ध करने के लिए डिजाइन किया है। आजकल के समय में परदूषण काफ़ी बड़ गया है और , हवाए ज़हरीली होती जा रही है। लोगो को सांस लेने में दिक्कते होती है , ऐसे में आपके घर में room air purifier का होना अतिअवश्यक हो जाता है।
इस article में हम आपको SHARP के Room Air Purifier FP-F40E-W ke बारे में बतायेगे।
मुख्य विशेषताएं
- colour : white
- ब्रांड: SHARP
- Product Dimensions: 30D x 20W x 50H centimetres
- Power source : बिजली से चलने वाला (कॉरडेड इलेक्ट्रिक)
- वजन: 13.03 पाउंड
इस Room Air Purifier में यूज़ वाली कुछ ख़ास technology
Plasmacluster™ Ion Technology क्या है ?
इस Room Air Purifier में Plasmacluster™ Ion नामक Technology का यूज़ किया है। इस टेक्नोलॉजी में हवा में होने वाले हानिकारक कणों और बैक्टीरिया को नष्ट किया जाता है। । यह टेक्नोलॉजी आपके रूम की हवा को तजा और साफ़ रखने में मदद करती है। यह तकनीक IIT दिल्ली और British Allergy Foundation जैसे लैब्स द्वारा प्रमाणित है।
ड्यूल प्यूरीफिकेशन
SHARP का यह Room Air Purifier ड्यूल प्यूरीफिकेशन मोड पर काम करता है। इस प्युरीफ़ायर में Plasmacluster टेक्नोलॉजी है जो की विश्व की 31 लैब्स से सर्टिफ़ाइड है इसके साथ ही इसमें फिल्टर्स (Pre-Filter, HEPA, Carbon) का यूज़ करके हवा को शुद्ध किया जाता है। यह घर और ऑफिस के लिए एक अच्छा विकल्प है।
HEPA और Active Carbon Filter
इस प्युरीफ़ायर में 2 फ़िल्टर HEPA और Active Carbon Filter यूज़ किया जाता है।
HEPA फिल्टर 99.97% एलर्जन और 0.3 माइक्रोन तक के सूक्ष्म धूल कणों को पकड़ता है। Active Carbon Filter हवा से बदबू दूर करता है और Volatile Organic Compound (VOCs) को भी हटाता है। यह सिगरेट, जानवरों की बदबू और बदबू को भी दूर करता है।
मोड्स और सेंसर
SHARP के यह Room Air Purifier में कई मोड्स हैं जैसे ऑटो मोड और हैज़ मोड। इसमें ऑटो रिस्टार्ट फीचर, ओडर सेंसर और डस्ट सेंसर भी हैं। यह सेंसर हवा में मौजूद गंध और धूल को detect कर के एयर प्यूरीफायर को ऐक्टिव करते हैं।
Additional information about SHARP Room Air Purifier FP-F40E-W
- Manufacturer: SHARP, Sharp Corporation
- Packer: SHARP
- Importers : Sharp Business Systems (India) Private Limited
- वजन: 5 किलोग्राम 910 ग्राम
डिजाइन
SHARP Room Air Purifier FP-F40E-W का डिजाइन काफी आकर्षक है। इसका colour white h है ,इसे किसी भी कमरे के इंटीरियर में खूबसूरती से फिट करता है। यह रूम एयर प्यूरीफायर वजन में हल्का और पोर्टेबल है, जिस से इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता हैं।
energy efficiency
SHARP Room Air Purifier FP-F40E-W energy efficiency के मामले में भी बहुत अच्छा है। यह बिजली की खपत कम करता है और आपके बिजली के बिल को कम रखता है।
Easy to use
इस room air purifier का यूज़ करना बहुत easy है। इसमें एक सिंपल कंट्रोल पैनल है जिससे आप मोड्स और सेटिंग्स को आसानी से adjust कर सकते हैं। इसके साथ ही , इसमें एक टाइमर भी है जिस से आप इसका ON और OFF होने का टाइम भी सेट कर सकते है
Benefits of use room air purifier
स्वास्थ्य में सुधार: SHARP Room Air Purifier FP-F40E-W हवा में available एलर्जी और प्रदूषकों को हटाता है जिस से ये आपको हेल्थी रखने में लाभदायक है।
बदबू हटाना: यह बदबू को हटाता है, जिससे आपके कमरे और ऑफिस में ताजगी बनी रहती है।
प्रदूषण नियंत्रण: Plasmacluster™ Ion Technology और HEPA फिल्टर हवा में मौजूद हानिकारक कणों को हटाते हैं।जिस से परदूषण नियंतरण होता है।
Easy to use : इसका सैंपल डिजाइन और कंट्रोल पैनल इसे यूज़ में आसान बनाते हैं।
SHARP Room Air Purifier FP-F40E-W एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जो आपके रूम और ऑफिस की हवा को साफ़ और सुध रखने में हेल्प करता है। इसकी advanced टेक्नोलॉजी वाले फिल्टर इसे एक excellent choice बनाते हैं। अगर आप एक ऐसा रूम एयर प्यूरीफायर खोज रहे हैं जो आपके परिवार की सेहत का ख्याल रखे और हवा को साफ करे, तो SHARP Room Air Purifier FP-F40E-W एक सही option है।
इस रूम एयर प्यूरीफायर के सभी फीचर्स और सुविधाओं को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि SHARP Room Air Purifier FP-F40E-W आपके स्वास्थ्य और आराम के लिए एकimportant investment है।