Moto G85 5G: पॉवरफुल बैटरी और सस्ती कीमत में शानदार स्मार्टफोन – पूरी जानकारी

Moto G85 5G: बहुत ही पॉवरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन सस्ते में हो गया लॉन्च, पूरी जानकारी पाए

आज का  समय स्मार्टफ़ोन  का है , जब हर किसी को एक अच्छे स्मार्टफोन की जरूरत होती है। Motorola अपने भरतिये ग्राहकों कि लिये एक  नया स्मार्फ़ोन Moto G85 5G लॉंच करने जा रही है इस फ़ोन के बारे में सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी , अगर आप को ये फ़ोन पसंद आता है तो आप इसे filpkart amezone या मोटरोला की ऑफिसियल वेबसाइट से इसे ख़रीद सकते है ।

Moto G85 5G  फ़ोन अपनी पावरफ़ुल बैटरी के कारण काफ़ी चर्चा में है , इसके साथ ही ये फ़ोन मिड रेंज क़ीमत में आ रहा है तो मिडल क्लास फ़मली के लिये बहुत अच्छा साबित हो सकता है। 

यह फ़ोन 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है , इस से ये फ़ोन sunlight में भी काफ़ी ब्राइट होने वाला है। इस फ़ोन की peak ब्राइटनेस 1600 NITS की होने वाली है।

Moto G85 5G full specification

Moto G85 5G

Design and build quality

Moto G8 5G का डिजाइन बहुत ही आकर्षक होने वाला है । इस फ़ोन की  मेटल बॉडी फिनिश और स्लिम डिज़ाइन इसे देखने में बहुत ही खूबसूरत बनाता है ,ये फ़ोन 7.59MM thick  है इस से आपको हात  में ये फ़ोन काफ़ी अच्छा फील होने वाला है। फोन का वजन भी  172 Gm है जो की काफी हल्का है। इसके डिज़ाइन की बात की जाये तो उसमे नीचे की तरफ़ dual stereo स्पीकर्स देखने को मिलेगा। ये फ़ोन आपको तीन कलर ऑप्शन – ग्रे , ब्लू और ग्रीन में देखने को मिलेगा।  इसके साथ ही बैक साइड में लेदर पैक पैनल होने वाला है।

display

Moto G85 5G  स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इस डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी ब्राइटनेस को भी 1600NITS तक लाया जा सकता है।

Processor and performance

Moto G85 5G में snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर का यूज़ किया गया है । यह प्रोसेसर बहुत ही पावरफुल है।  इस फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इसके साथ ही, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है, जिससे आप स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

Camara

इस फोन में dual  कैमरा सेटअप है। मुख्य कैमरा 50 MP OIS Camara with sony -lytia का है, जो बहुत ही अच्छी क्वालिटी की फोटो खींचता है।इसका सेकेंड्री कैमरा 8MP का है जिसे आप अल्ट्रा वाइड कमरा और मैक्रो डेप्थ कमरा दोनों की तरह उसे जार सकते हो।  फ्रंट कैमरा 32MP  का है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत ही अच्छा है।

Battery and charging

Moto G85 5G की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इस फ़ोन में  5000mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चल सकती है। ये फ़ोन इसमें 33W  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जाता है।

Connectivity

Moto G85 5G, जैसा कि नाम से ही पता चलता है, 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें डुअल सिम, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, और USB Type-C पोर्ट भी है।

Price and availability

Moto G85 5G की कीमत बहुत ही सस्ती रखी गई है। भारत में इसकी कीमत लगभग ₹15,999 है। यह स्मार्टफोन सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top