Jio Ka Number Kaise Nikale: 10 आसान तरीके जो आपको चौंका देंगे!

Jio Ka Number Kaise Nikale

आजकल हर कोई स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करता है और उसमे आक से अधिक सिम का यूज़ करता है।  ऐसे में कई बार अपनी सिम के नंबर भूल जाता है। या फिर कोई नयी सिम ली है तो उसका नंबर याद नहीं रहता है।

अगर आप अपना Jio का नंबर भूल गए हैं और टी सोच तहें है कि jio ka number kaise nikale , तो आज इस आर्टिकल में हम आपको 10 आसान तरीक़े बतायेंगे जिस से आप अपने jio ka number nikal पायेंगे।

Table of Contents

SMS भेजकर jio ka number kaise nikale

अगर आप भी अपनी jio सिम का नंबर जानना चाहते है तो ये सबसे आसान तरीका है।

इसके लिए नीचे के कुछ स्टेप्स फॉलो करे –

Step 1. सबसे पहले अपने फोन के मैसेज ऐप को खोलें और “MYPLAN” लिखकर 199 पर भेज दें।

Step 2. इससे आपको आपके Jio नंबर के साथ प्लान की जानकारी भी मिल जाएगी।

यह तरीका न सिर्फ आपका नंबर बताता है, बल्कि यह भी बताता है कि आपका प्लान कौन सा है और उसमें कितने डेटा या मिनट्स बचे हैं।

Jio App से jio ka number kaise nikale

आप अपने jio सिम का नंबर MyJio ऐप का इस्तेमाल करके भी निकल सकते है।

Step 1. अपने फ़ोन में MyJio को ओपन  करें और उसमें अपने Jio नंबर से लॉगिन करें।

Step 2.फिर नीचे दिये गये थ्री लाइन मेनू पर क्लिक करे ।

Step 3.अब आपके सामने आपका नाम और मोबाइल नंबर दिख जाएगा।

MyJio ऐप का यह तरीका सबसे अधिक यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह न सिर्फ आपका नंबर बताता है, बल्कि इससे आप अपना डेटा यूसेज, बैलेंस, और बहुत कुछ भी चेक कर सकते हैं।

किसी को कॉल करके jio ka number nikale

अगर आपके पास कोई दूसरा फ़ोन है तो आप इस से आसानी से अपने jio नंबर निकल  सकते है।

आप अपने किसी करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य, या फिर अपने दूसरे फोन पर कॉल करें। कॉल करते समय, दूसरे फोन की स्क्रीन पर आपका Jio नंबर दिखेगा।इस नंबर को नोट कर लें या फिर कॉल खत्म होने के बाद अपने फोन के कॉल हिस्ट्री में जाकर भी देख सकते हैं।

USSD कोड का उपयोग करके jio ka number nikale

jio ने एक USSD कोड दे रखा है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने जिओ नंबर पता कर सकते है। USSD कोड से नंबर निकलना एक बहुत ही आसान तरीक़ा है। इसके लिए नीचे दिये कुछ स्टेप्स फ़ॉलो करे-

Step 1. अपने Jio सिम वाले फोन में डायल पैड खोलें और *1# डायल करें।

Step 2. आपके फोन की स्क्रीन पर तुरंत आपका Jio नंबर दिख जाएगा।

USSD कोड का यह तरीका ऑफलाइन है, इसलिए यह उन जगहों पर भी काम करता है जहां इंटरनेट कनेक्शन नहीं है।

Jio Customer Care से संपर्क करके

Jio Customer Care से संपर्क करके भी आप अपने जिओ नंबर का पता लगा सकते है ।

Step 1. अपने Jio सिम से 199 पर कॉल करें।

Step 2. कस्टमर केयर अधिकारी से आप दे बात  करेंगा  और उनसे अपना नंबर पूछें।

Step 3. ऐसे आप कस्टमर केयर से बात करके भी आओने jio नंबर का पता लगा सकते है।

WhatsApp se jio number kaise nikale

आजकल ज्यादातर लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप WhatsApp की मदद से अपना नंबर निकालना चाहते है तो निकल सकते है लेकिन ध्यान दे कि WhatsApp उसी नंबर से लॉगिन हों जिसे आप पता करना चाहते है।

Step 1. अपने WhatsApp को खोलें और थ्री डॉट्स पर क्लिक करे ।

Step 2. इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करे।

Step 3. इसके बाद अलनी प्रोफाइल पर क्लिक करे। step 4. यहां, आपकी प्रोफाइल पिक्चर के नीचे आपका Jio नंबर दिख जाएगा।

यह तरीका सरल और तेज है, खासकर अगर आप WhatsApp का नियमित उपयोग करते हैं।

JioFi डिवाइस से jio number kaise nikale ?

अगर आप JioFi डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं, तो इससे भी आपका नंबर पता किया जा सकता है।

Step 1. JioFi से जुड़े डिवाइस में MyJio ऐप इंस्टॉल करें।

Step 2. ऐप को ओपन करें और JioFi से कनेक्टेड डिवाइस के साथ लॉगिन करें।

Step 3.आपका JioFi नंबर ऐप के टॉप पर दिखाई देगा।

फोन की सेटिंग्स से jio number nikale

छ स्मार्टफोन मॉडल्स में आपके सिम का नंबर फोन की सेटिंग्स में भी दिख सकता है।

Step 1. अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।

Step 2. “About Phone” या “About Device” पर क्लिक करें।

Step 3. यहां “Status” या “SIM” पर जाएं, जहां आपका Jio नंबर दिखाई दे सकता है।

ई-मेल से jio number pata kare

अगर आपने Jio की सेवाओं का इस्तेमाल करते हुए ई-मेल रजिस्टर किया है, तो आपके पास Jio से जुड़ी ई-मेल में आपका नंबर हो सकता है।

अपने ई-मेल अकाउंट को चेक करें और Jio से जुड़े किसी भी मेल को खोलें। इन मेल्स में आपको आपका Jio नंबर मिल सकता है।

Jio Store पर जाकर पता करें

अंत में, अगर आप किसी भी तरीके से अपना नंबर पता नहीं कर पा रहे हैं, तो नजदीकी Jio Store पर जाएं।

वहां के अधिकारी आपकी पहचान सत्यापित करके आपको आपका Jio नंबर बताएंगे। यह तरीका उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो तकनीकी तरीकों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top