How to Send WhatsApp Messages Without Saving Phone Number
नमस्कार दोस्तों, आजकल WhatsApp हर किसी आम आदमी के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। दैनिक जीवन में लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को WhatsApp से फोटो, वीडियो, टेक्स्ट और भी कई चीजें भेजते रहते हैं।
किसी को भी WhatsApp पर मैसेज करने से पहले आपको उसका नंबर सेव करना पड़ता है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको बिना नंबर सेव किए ही मैसेज करने के तरीकों के बारे में बताएंगे। तो जैसे कि हमारा टॉपिक है How to Send WhatsApp Messages Without Saving Phone Number, हम आपको कुछ तरीके बताएंगे।
Table of Contents
Send WhatsApp Messages Without Saving Phone Number
Method 1: Send Message Directly via WhatsApp
बिना नंबर को सेव किए सीधे WhatsApp से मैसेज भेजने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
Step1. अपने एंड्राइड फोन पर WhatsApp ऐप को ओपन करें।
Step2. जिस नंबर पर आप मैसेज करना चाहते हैं उसे कॉपी करें।
Step3. इसके बाद New Chat बटन पर क्लिक करें, और WhatsApp कॉन्टैक्ट्स में अपने नाम पर क्लिक करें।
Step4. कॉपी किए हुए नंबर को टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें और सेंड पर क्लिक करें।
Step5. अब आपको दुबारा से उस नंबर पर क्लिक करना होगा और आपके सामने चैट का ऑप्शन ओपन हो जाएगा। इसके बाद आप उस नंबर पर मैसेज कर सकते हैं।
Method 2: Browser Link का Use करके
आप वेब ब्राउज़र का उपयोग करके भी मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
Step1. सबसे पहले अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर ब्राउज़र को ओपन करें।
Step2. अब आपको एड्रेस बार में एक लिंक पेस्ट करना होगा: “https://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxx”. याद रखें यह xxxxxxxx की जगह उस नंबर को कंट्री कोड (भारत के लिए 91) के साथ डालना है।
Step3. इसके बाद आपको एंटर दबाना है और Continue to Chat पर टैप करना है। आपके सामने एक WhatsApp चैट विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें आप चैट कर सकते हैं।
Method 3: Truecaller App का Use करके
ये मैसेज आप Truecaller App की मदद से भी कर सकते हैं:
Step1. अपने फोन पर Truecaller ऐप को ओपन करें।
Step2. इसके बाद जिस नंबर पर मैसेज करना है उसे सर्च करें।
Step3. अब आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है और WhatsApp आइकन पर टैप करना है।
Step4. अब आपके सामने एक WhatsApp चैट विंडो ओपन हो जाएगी। इस तरीके से आप Truecaller ऐप का उपयोग करके भी बिना नंबर सेव किए मैसेज कर सकते हैं।
Method 4: Google Assistant का Use करके
Step1. अपने फोन पर Google Assistant को एक्टिव करें।
Step2. अब आपको Google Assistant से कहना है “Send a WhatsApp to” और उसके बाद जिस नंबर पर मैसेज भेजना है उसे कंट्री कोड के साथ बोलें।
Step3. इतना बोलने के बाद Google Assistant आपके लिए वह मैसेज उस नंबर पर भेज देगा।
Method 5: Apple Siri Shortcut का Use करके
नोट: ये तरीका केवल iPhone यूज़र्स के लिए ही है।
Step1. अपने iPhone पर Apple Siri Shortcut ऐप को ओपन करें।
Step2. Settings > Shortcuts में जाएं और Allow Untrusted Shortcuts को इनेबल करें।
Step3. WhatsApp to Non-Contact सर्च करें और [इस लिंक](https://www.icloud.com/shortcuts/be22fa0abe644c86baa126ffff2ae3eb) पर क्लिक करें।
Step4. Get Shortcut पर क्लिक करके शॉर्टकट को डाउनलोड कर लें और Untrusted Shortcut को ऐड कर लें।
Step5. अब शॉर्टकट्स ऐप में WhatsApp को ढूंढें और इसे चलाएं।
Step6. इसके बाद नंबर ऐड करें और आप एक WhatsApp चैट विंडो पर चले जाएंगे।
इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप बिना फोन नंबर सेव किए हुए भी WhatsApp मैसेज कर सकते हैं।
Greeting of the day,
http://www.gadgetrings.com
I was checking your website and saw you have a good design and it looks awesome, but it’s not ranking on Google and other major search engines.
With your permission I would like to send you a SEO Report with Charges showing you a few things to greatly improve these website/keyword search results.
These things are not difficult, and my report will be very specific.
It will show you exactly what needs to be done to move you up in the rankings dramatically.
If interested kindly share your phone number with suitaable time to call you!
Thanks
Mani J
If you don’t want me to contact you again about this, reply with “No thank you”
Hi there “gadgetrings.com”
“I just wanted to know if you require a better solution to manage SEO, SMO, SMM, PPC Campaigns, keyword research, reporting etc.”
We can increase targeted traffic to your website so that it appears on Google’s first page. Bing, Yahoo, AOL, etc.
Do you want to appear on the front page, then?
Note: – Please give us your phone number/ WhatsApp so that we can connect quickly to discuss it.
Kind Regards
Bemi Brook