How to Permanently Delete Files from Computer

नमस्कार दोस्तों, आजकल के इस डिजिटल युग में हर कोई कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है। और कंप्यूटर के यूज़ के बाद हर कोई अपनी फ़ाइल्स को कंप्यूटर से परमानेंटली डिलीट करना चाहता है, और उन्हें अनरिकवरबल भी बनाना चाहता है। 

अब आप में से काफ़ी लोग सोचेंगे कि यह तो बहुत आसान है, बस फाइल को सेलेक्ट करना है और कीबोर्ड में डिलीट की को प्रेस करना है। लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि डिलीट करने के बाद भी आपने अपने कंप्यूटर पर इसे मैनेज किया है? क्या आपने सोचा है कि आपने जिस फाइल्स को डिलीट किया है वह अनरिकवरबल है?

Permanently Delete Files From Computer

जैसा कि इस ब्लॉग का टॉपिक है “How to permanently delete files from computer” आज इस ब्लॉग में हम फ़ाइल्स को परमानेंटली डिलीट करना सीखेंगे।

Why Permanently Delete Files from Computer?

फाइल्स को कंप्यूटर से परमानेंटली डिलीट करने के तरीक़े जानने से पहले ये जानना अधिक ज़रूरी है कि फाइल्स को परमानेंटली डिलीट क्यों करें। दोस्तों, जब आप किसी फाइल को अपने कंप्यूटर से डिलीट करते हैं, तो यह आमतौर पर रीसायकल बिन में चली जाती है। रीसायकल बिन से आप इन फाइल्स को दुबारा से रिकवर भी कर सकते हैं। अब ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी फाइल दुबारा से रिकवर ना हो तो उसे परमानेंटली डिलीट करना अतिअवश्यक हो जाता है।

Methods to Delete a File in Windows 11

Method 1: Right-click on Mouse

यह तरीक़ा फाइल्स डिलीट करने का सबसे बेसिक तरीक़ा है। फाइल्स डिलीट करने के लिए नीचे के स्टेप्स फॉलो करें:

Step 1. जिस भी फाइल को आप डिलीट करना चाहते हैं, उस पर माउस को ले जाकर राइट-क्लिक करें।

Step 2. राइट-क्लिक के बाद “delete” को सेलेक्ट करें।

permanently delete files from computer

Method 2: By Using Keyboard

कीबोर्ड का यूज़ करके भी फाइल को डिलीट करना एक आसान मेथड है। इसके लिए:

Step 1. सबसे पहले आप जिस भी फाइल को डिलीट करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।

Step 2. इसके बाद अपने कीबोर्ड में “shift” की को दबाकर रखें और इसके साथ ही “delete” की को प्रेस करें।

Step 3. अब आपके सामने एक पॉप अप आएगा, उसमें “yes” पर क्लिक करें।

permanently delete files from computer

Method 3: By Using Ribbon File

फाइल्स को डिलीट करने का एक तरीक़ा फाइल एक्सप्लोरर से भी है:

Step 1. फाइल एक्सप्लोरर को ओपन करने के लिए Windows की + E को प्रेस करें।

Step 2. जिस फाइल को आप डिलीट करना चाहते हैं, उस पर लेफ्ट क्लिक मारें, वो हाईलाइट हो जाएगी।

Step 3. फाइल एक्सप्लोरर में विंडो के टॉप में डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करें और delete ऑप्शन पर एरो ले जाएं, फिर permanently delete को सेलेक्ट करें। परमानेंटली डिलीट ऑप्शन से फाइल रीसायकल बिन से भी डिलीट हो जाती है।

permanently delete files from computer

Method 4: By Using Powershell

अगर आपको इन सब मेथड्स से भी अलग एडवांस तरीक़े से फाइल डिलीट करना है, तो आप Windows Powershell या Command Prompt का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे के स्टेप्स फॉलो करें:

Step 1. स्टार्ट मेन्यू में “Powershell” टाइप करें।

Step 2. आपके सामने एक Powershell आइकॉन खुल जाएगा, उस पर क्लिक करें।

Step 3. अब आपको Remove-Item -path c:\[Filename] -recurse करके Enter प्रेस करना है। इससे आपकी फाइल डिलीट हो जाएगी।

Permanently Delete Files in Windows 11

Method 1: By Using File Shredder Software

File Shredder Software फाइल्स को परमानेंटली डिलीट का एक बेहतरीन तरीक़ा है। बेसिकली इन सॉफ्टवेयर्स के काम करने का ट्रिक ये है कि ये सॉफ़्टवेयर फाइल को कई बार ओवरराइट करते हैं, जिससे फाइल रिकवर नहीं की जा सकती। प्रोसेस नीचे के स्टेप्स में फ़ॉलो करें:

Step 1. सबसे पहले आपको एक File Shredder Software डाउनलोड करना होगा, उदाहरण के लिए Eraser या File Shredder।

Step 2. इसके बाद आपको इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करना है।

Step 3. जिन फाइल्स को आप डिलीट करना चाहते हैं, उन्हें सेलेक्ट करें और इस सॉफ्टवेयर में ऐड कर लें।

Step 4. अब आप सेलेक्ट फाइल्स को श्रेड कर सकते हैं और आप इसके लिए टाइम भी सेट कर सकते हैं।

Method 2: Disk Wiping

आमतौर पर डिस्क वाइपिंग SSD को पूरी तरह से साफ़ करने के लिए काम में ली जाती है:

Step 1. एक बूटेबल यूएसबी ड्राइव तैयार करें जिसमें डिस्क वाइपिंग सॉफ्टवेयर हो।

Step 2. इसके बाद USB ड्राइव से कंप्यूटर को बूट करें।

Step 3. इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में डिस्क वाइपिंग सॉफ्टवेयर को रन करना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top