Disadvantages of Robotic Vacuum Cleaner: What You Need to Know
नमस्कार दोस्तों , आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करेंगे: Disadvantages of Robotic Vacuum Cleaner।
आजकल के जमाने में लगभग कम रोबोट से होने लगे है ऐसे में cleaners कैसे पीछे रह सकते है। ये उपकरण बहुत ही आधुनिक और सुविधाजनक लगते हैं। लेकिन इन रोबोटिक क्लीनर्स के कुछ डिसएडवांटेज भी है ।
इस आर्टिकल में हम रोबोटिक क्लीनर्स के इन्ही डिसएडवांटेज के बारे में विस्तार से जनेगे ।
Table of Contents
रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर कम कैसे करते है?
What is robotic vacuum cleaner?-रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर बेसिक रूप से एक मशीन है जो की स्मार्ट और ऑटोमेटिक होते हैं। रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर्स मूल रूप से फ़र्श की सफ़ाई के लिए यूज़ किए जाते है। इन्हें प्रोग्राम किया जा सकता है कि वे कब और कहाँ सफाई करनी है।
रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर सेंसर का उपयोग करते हैं ताकि ये दीवारों, फर्नीचर, सीढ़ियों और बाक़ी अवरोधों से बच सकें। कुछ क्लीनर्स में कमरा और लेजर सेंसर का भी यूज़ किया जाता है, जो उन्हें घर के नक्शे को समझने और सफाई की योजना बनाने में मदद करते हैं।
सामान्य रूप से देखा जाये तो वैक्यूम क्लीनर्स एक सफ़ाई करने की मशीन है जिसे किसी भी ह्यूमन इंटरफ़ेयर की आवश्यकता नहीं होती ,ये एक कंप्यूटर प्रोसेसर पर आधारित रहता है।
मार्केट में आने वाले अलग अलग मॉडल के वैक्यूम क्लीनर्स के अलग अलग फ़ीचर्स होते है जो की इन्हें एक दूसरे से डिफ़रंट बनाते है।
Disadvantages of Robotic Vacuum Cleaners
Robotic Vacuum Cleaners short battery life
रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर्स कम बैटरी लाइफ के साथ आते है , जिस से कई बार ये जल्दी डिस्चार्ज हो जाते है और सफ़ाई का काम भी पूरा नहीं कर पाते है।
ज्यादातर क्लीनर्स की बैटरी 1-2 घंटे ही चलती है। और इन्हें रिचार्ज करने में भी कम से कम 2 घंटे से अधिक का समय लगता है।
अगर इन्हें किसी बड़े घर में या बड़े फ़र्श पर क्लीनिंग का टास्क दिया जाये तो ये उसे पूरा नहीं कर पाते है और बीच में ही बंद हो जाते है ।
इससे बार-बार चार्ज करना पड़ता है, जो समय और ऊर्जा दोनों की बर्बादी है।इसलिए अगर आपको रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर ख़रीदना भी है तो किसी ऐसे क्लीनर्स के बारे में रिसर्च कर के ख़रीदे जिसकी बैटरी लंबे समय तल चलाती हो।
खराब सफाई ( poor cleaning)
रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर में सेंसर्स का उसे किया जाता है जिसे से ये हर जगह साफ नहीं कर पाते। ये बड़े फर्नीचर के नीचे नहीं जा पाते। कोनों में सफाई करना मुश्किल होता है। इनका ब्रश और suction पावर भी सीमित होता है। इससे सफाई अधूरी रह जाती है।
Add Your Heading Text Here
इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक अच्छी क्वालिटी का रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर की कीमत बहुत ज्यादा होती है। बाजार में अच्छे ब्रांड के वैक्यूम क्लीनर बहुत महंगे होते हैं।जीतने फ़ीचर्स क्लीनर्स में जुड़ते जायेगे ये उतने ही महँगे होते जाते है। जिस से ये हर किसी के बजट में नहीं आते।
हालाँकि मार्केट में आपको सस्ते वैक्यूम क्लीनर्स भी मिल जाते है लेकिन उनकी क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होती है। तो बिना किसी डाउट के रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर्स महँगे होते है। इसके साथ ही अगर रोबॉटिक वैक्यूम क्लीनर का कोई पार्ट भी ख़राब हो जाये तो ये भी बहुत महँगे आते है।
Web Stories
सफाई में लंबा समय लगता है
रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर से सफाई में बहुत समय लगता है। ये बहुत धीरे-धीरे चलते हैं। इसलिए सफाई का काम पूरा होने में लंबा समय लगता है। अगर आपको जल्दी सफाई चाहिए, तो ये उपकरण आपकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते।
Some other Disadvantages of Robotic Vacuum Cleaners
प्रोग्रामिंग( programming)
रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर की प्रोग्रामिंग भी एक समस्या है। कुछ लोगों को इन्हें सेटअप करने में भी दिक़्क़त आती है। इनके लिए मोबाइल ऐप्स की जरूरत होती है। हर कोई इनका उपयोग नहीं कर पाता।
शोर (Noise)
शोर रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर का एक मुख्य डिसएडवांटेज है। ये क्लीनर्स सफाई करते समय शोर करती हैं। इससे घर के दूसरे काम में भी बाधा होती है। कुछ मॉडल्स में शोर कम होता है, पर ज्यादातर में शोर होता है।
रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर एक उपयोगी मशीन है लेकिन इनमें कई कमियां भी होती हैं। क्यूकी आख़िरकार ये है तो एक मशीन ही। ये महंगे होते हैं, सफाई अधूरी करते हैं, और मेंटेनेंस की जरूरत होती है। बैटरी लाइफ, शोर, और अन्य डिसएडवांटेज भी होती हैं। इसलिए इन्हें खरीदने से पहले सभी पहलुओं पर विचार करना चाहिए।