BSNL SIM Activate Kaise Kare: Janiye Sabse Aasan Tarika Abhi!

भारतिये  संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 4G सर्विस सुरू ही गई है। और पिछले कुछ दिन से प्राइवेट कम्पनियो ने रिचार्ज में बड़ौतरी करी है इसके बाद बहुत सारे यूज़र्स BSNL की तरफ़ शिफ्ट हो गये है। ऐसे में जो नए यूज़र्स है उनको बीएसएनएल की सिम लेने के बाद उसे ऐक्टिव करना होता है।

BSNL SIM Activate  करना काफ़ी आसान है। अगर आपने नई BSNL SIM खरीदी है या फिर पुरानी SIMमें  रीचार्ज करवाया है या आप किसी अन्य कंपनी से BSNL में पोर्ट किया है, तो आपको अपनी BSNL SIM Activate  कनी पड़ेगी । इस आर्टिकल  में, हम आपको BSNL SIM Activate  करने के सबसे आसान तरीक़ो के बारे में  बताएंगे।

Table of Contents

BSNL SIM Activate Kaise Kare

अगर आपने नई BSNL SIM कार्ड किसी मोबाइल डिस्ट्रिब्यूटर या फिर किसी सर्विस सेंटर से की  है, तो सबसे पहले आपको अपनी  BSNL SIM Activate  करना होगा । इसके लिए नीचे के कुछ स्टेप्स फ़ॉलो करे –

Step 1. सबसे पहले BSNL SIM को अपने मोबाइल में डालें और फिर फोन को ऑन करें।

Step 2. अब आपको ये देखना है कि आपके सिम में नेटवर्क आ रहा है या नहीं।

Step 3. इसके बाद आपको अलने  मोबाइल में phone ऐप को ऑन करना है।

Step 4. इसके बाद आपको 1507 पर कॉल करना है।

Step 5. इसके बाद आपसे आपकी आइडेंटिटी , भाषा और ऐड्रेस के बारे में पूछा जायेगा जो  आपको बताना है।

Step 6. वेरिफिकेशन कम्पलीट होने के बाद आपको BSNL SIM Activate हो जाएगी।

BSNL SIM Activate Recharge

जब आप अपनी BSNL SIM Activate कर लेते है, तो उसे पूरी तरह से चालू रखने के लिए आपको एक रीचार्ज करवाना जरूरी है। BSNL SIM को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको एक प्लान चुनना होगा। यह प्लान आप BSNL की वेबसाइट या नजदीकी रीचार्ज दुकान से ले सकते हैं।

रीचार्ज करवाने के बाद, आपकी SIM पूरी तरह से चालू हो जाएगी और आप इसका उपयोग कॉल, मैसेज और डेटा के लिए कर सकेंगे।

BSNL SIM Activate Code

अगर आप अपनी BSNL SIM सिम को Code की मदद से एक्टिवेट करना चाहते है तो इसके लिए कुछ खास कोड्स होते हैं जिन्हें आपको डायल करना होता है।

इसके लिए आपको USSD Code 53734 का इस्तेमाल करना होगा। इस कोड का इस्तेमाल करके आप जल्दी से अपनी सिम एक्टिवेट कर सकते है।

इन कोड्स को डायल करने के बाद, आपको आपकी SIM की एक्टिवेशन स्टेटस की जानकारी मिलेगी। अगर SIM एक्टिवेट हो गई है, तो आपको एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा। अगर कोई दिक्कत आती है, तो आप BSNL कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।

BSNL SIM Activate Process

BSNL SIM Activate Process एक आसान प्रोसेस है । नई SIM के लिए, सबसे पहले आपको SIM को अपने फोन में डालना है और फिर फोन को ऑन करना है। उसके बाद, आपको कनेक्टिविटी मिलने में थोड़ा समय लगेगा।

कनेक्टिविटी मिलने के बाद , आपको एक वेलकम मैसेज मिलेगा जिसमें SIM एक्टिवेशन की जानकारी होगी।

इस प्रोसेस में कुछ मिनट का समय लगता  है।

BSNL SIM Activate Online

BSNL ने SIM एक्टिवेशन को और भी आसान बनाने के लिए ऑनलाइन ऑप्शन भी दिया है। अब आप BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी SIM को ऑनलाइन एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिये कुछ स्टेप्स फ़ोलो करे –

Step 1. सबसे पहले आपको BSNL की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको  ‘SIM Activation’ के  ऑप्शन सेलेक्ट  करना है ।

Step 2. इसके बाद, आपको अपनी SIM का नंबर और कुछ अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी।

Step 3. सारी जानकारी भरने के बाद, आपकी SIM ऑनलाइन एक्टिवेट हो जाएगी।

BSNL SIM Activate After Port

अगर आपने अपना नंबरकिसी अन्य सिम से  BSNL में पोर्ट किया है। तो  नेटवर्क पर आने के बाद, आपको अपनी BSNL SIM को एक्टिवेट करना बहुत ज़रूरी हो जाता है । इसके लिए आपको  कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

Step 1. सबसे पहले, SIM को अपने फोन में डालें। कुछ ही समय में आपको BSNL की ओर से एक मैसेज मिलेगा।

इस मैसेज में आपको कन्फर्मेशन के लिए एक कोड दिया जाएगा।

Step 2. इसके बाद, आपके BSNL SIM को एक्टिवेट होने में 2 से 4 घंटे लग सकते हैं। कभी-कभी, यह प्रक्रिया 24 घंटे भी ले सकती है, इसलिए धैर्य रखें।

1 thought on “BSNL SIM Activate Kaise Kare: Janiye Sabse Aasan Tarika Abhi!”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top