Motorola Razr 50 Ultra 12GB रैम वाला फोल्ड स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs 99,999
दोस्तों , आजकल के जमाने में कंपनिया अपने बेस्ट smartphones निकालने की दोड़ में लगी हुई है। इस मामले में फ्लिप फ़ोन भी मार्केट में अपनी अलग पहचान बना चुके है।
Motorola ने भी भारत में अपना नया फ़ोल्डेबल स्मार्टफोन, Motorola Razr 50 Ultra लॉन्च किया है। यह फोन 12GB RAM के साथ आता है।इस फ़ोन की सबसे ख़ास बात है कि इसे आप रूम टेम्प्रेचर पर 6 लाख बार फोल्ड कर सकते है।
Motorola Razr 50 Ultra ने ये फ़ोन तीन कलर ऑप्शन में लॉंच किया है – स्प्रिंग ग्रीन, पीच फज और मिडनाइट ब्लू।
अगर आप भी इस फ़ोन को ख़रीदने में इंट्रेस्टेड है तो इसकी प्री बुकिंग 10 July से amezone.in, Motorola.in और ऑफलाइन स्टोर पर स्टार्ट हो जाएगी।
आइये अब Motorola Razr 50 Ultra फ़ोन के कुछ स्पेशल फ़ीचर्स के बारे में देखते है —
Motorola Razr 50 Ultra features-
डिजाइन और डिस्प्ले (Design & Display)
Motorola Razr 50 Ultra एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है , जिस्म आपको 6.9 inch का फ़ोल्डेबल POLED LTPI DISPLAY मिलता है। इसके साथ ही ये display 165 Hz की फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ बहुत अच्छी पेयरफ़ॉर्मन्स देता है।
अब अगर इसके आउटडोर डिस्प्ले की बात की जाये तो ये 4 inch का FHD POLED डिस्प्ले है जो की अब तक का सबसे बड़ा आउटडोर डिस्प्ले है । इस डिस्प्ले की मदद से आप सीधा google के gimini Ai का अभी यूज़ कर सकते है।
इसका डिज़ाइन बहुत स्लीक है। यह फोन कैरी किया जा करने में भी काफ़ी आसान है । फ़ोल्डेबल होने की वजह से उसे आसानी से पॉकेट में रखा जा सकताहै।
कैमरा(Camara)
Camara की बात की जाये तो आजकल हर कोई एक नया स्मार्फ़ोन ख़रीदने से पहले उसकी कैमरा कैपबिलिटी को जरुर देखता है ।
Razr 50 Ultra डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉंच किया गया है ।इसके रियर कैमरा में 50 MPप्राइमरी कैमरा विथ IOS और 50 MP telephoto camara विथ 2x zoom है।
इसके साथ ही 32 MP का front camara भी है जो की वीडियो कॉल के लिए एक शानदार रेजोल्यूशन परदान करता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। आप इससे हाई-रेजोल्यूशन फोटो और वीडियो ले सकते हैं।
Motorola Razr 50 Ultra में नाइट मोड भी है, जिससे आप कम रोशनी और रात में भी अच्छी फोटो खींच सकते हैं।इसके कमरा में Ai photo enhancement भी दिया गया है जिस से क्लिक के बाद photo ऑटो में edit की जा सकती है।
बैटरी और चार्जिंग (Battery & Charging )
Motorola Razr 50 Ultra में 4000mAh की बैटरी है जो बैटरी लंबे समय तक चलती है। Motorola Razr 50 Ultra 33W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। वायरलेस चार्जिंग से आपको चार्जिंग केबल की जरूरत नहीं पड़ती।
सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स (Software & other features)
Motorola Razr 50 Ultra Android 14पर चलता है।यह फ़ोन Ai इंटीग्रेटेड भी है। Motorola Razr 50 Ultra फोन में 5G बैंड कनेक्टिविटी है , इससे आप हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।
इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी है।कनेक्टिविटी की बात की जाये तो ये ड्यूल sim सपोर्ट लड़ता है एक फिजिकल sim और दूसरी e-sim। इसके अलावा इसमें wifi7 कनेक्टिविटी की सुविधा है।
परफॉर्मेंस (Performance)
Motorola Razr 50 ultra फ़ोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर का उसे किया गया है जो की एक पोरफ़ुल प्रोसेसर है ।
फोन में 12GB RAM और 517 GB secondary स्टोरेज का उसे किया गया है। Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के यूज़ से गेमिंग के लिए ये फ़ोन काफ़ी अच्छा है।
कीमत और उपलब्धता (Price & availability)
Motorola Razr 50 Ultra एक बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसका डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा और फीचर्स बहुत अच्छे हैं। Mटीotorola ने यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन में लॉंच किया है – स्प्रिंग ग्रीन, पीच फज और मिडनाइट ब्लू। Motorola Razr 50 Ultra की कीमत Rs 99,999(12 GB Ram+512 GB storage )है।
अगर अवैलेब्लिटी की बात की जाये तो ये 10 July से बुकिंग किया जा सकता। आप इस ओहाइन की बुकिंग Amezone.in , Motorola.in और ऑफलाइन स्टोर से भी कर सकते है।
Motorola Razr 50 Ultra का फोल्डेबल डिज़ाइन इसे अनूठा बनाता है , इस फ़ोन को आप नार्मल रूम टेम्परेचर पर 6 लाख बार फोल्ड कर सकते हो।ये फ़ोन वजन में काफ़ी हल्का है इसका वजन 189 gm है।
ओवरल अगर आपक एक अच्छे फ़ोल्डेबल स्मार्ट फ़ोन की तलाश में है तो Motorola Razr 50 Ultra आपके लिये बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।