Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare? जानिए 5 आसान और कानूनी तरीके!

 

Location Kaise Pata Kare : आज के डिजिटल युग में, मोबाइल नंबर से किसी की लोकेशन पता करने की  कई बार आवश्यकता हो  सकती  है। अगर आपका फ़ोन कही हो गया हो या फिर परिवार के सदस्यों को सेफ़्टी की बात या फिर किसी अनजान नंबर से कॉल आये ऐसे में आपको लोकेशन फाइंड करने की ज़रूरत पड़ सकती है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि किसी मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन कैसे पता करें, तो इसका सबसे सही और कानूनी तरीका है कि आप पुलिस या कानूनी एजेंसियों की मदद लें।

किसी भी गैर-कानूनी तरीके से यह जानकारी प्राप्त करना न सिर्फ गलत है, बल्कि इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare के कुछ तरीक़े बतायेंगे जो आपके लिए मददगार साबित होंगे।

Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

कानूनी तरीके से Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

जब बात आती है किसी की लोकेशन का पता लगाने की, तो कानूनी प्रक्रिया ही सबसे सुरक्षित और सही तरीका है। अगर आपका मोबाइल कही खो गया है तो यह तरीक़ा सबसे सही रहेगा आपकी लोकेशन निकालने के लिए। इसके लिए आपको पुलिस थाने में जाकर एक नार्मल कम्प्लेंट लिखनी होगी। पुलिस आपसे कुछ नार्मल जानकारी माँगेगी जैसे मोबाइल नंबर , आधार नंबर, IMEI नंबर ।

इसके अलावा, कुछ सरकारी एजेंसियां भी हैं जो विशेष परिस्थितियों में लोगों की लोकेशन ट्रैक कर सकती हैं। लेकिन यह प्रक्रिया केवल कानूनी मामलों और सुरक्षा की दृष्टि से ही अपनाई जाती है।

Google find my device से Location Kaise Pata Kare

अगर आप अलने फ़ोन की लोकेशन निकालना चाहते है तो ये काम Google find my device की मदद से आसानी से कर सकते है।

अगर आप Google find my device की मदद लेकर अपने मोबाइल की लोकेशन निकालना चाहते है तो कुछ बातों का ध्यान रखना  होगा –

  1. जिस ओहाइन की लोकेशन निकालनी है वह ऑन होना चाहिए।
  2. उस फ़ोन में लॉगिन gmail और password पता होना चाहिए।
  3. Google find my device का ऑप्शन ऑन होना चाहिए।

Google find my device से फ़ोन की लोकेशन पता करने कि लिए नीचे दिये स्टेप्स की फॉलो करे-

Step 1. सबसे पहले अपने फ़ोन में https://www.google.com/android/find/ वेबसाइट को ओपन करे।

Step 2. जिस मोबाइल की की लोकेशन निकालनी है उसकी gmail और password का इस्तेमाल करके लॉगिन करे।

Step 3. अब आपको उस फ़ोन की लाइव लोकेशन मिल जाएगी।

अगर आप Google find my device का इस्तेमाल करते है तो मोबाइल कंपनी, चार्जिंग प्रसेंटेज और आख़िर बार कब  फ़ोन ऑन किया गया सब कुछ बता देता है।

IMEI नंबर से Location Kaise Pata Kare

IMEI नंबर (International Mobile Equipment Identity) एक यूनिक कोड होता है अगर आपको फ़ोन की IMEI नंबर पता करना है तो *#06# डायल करके आप पता कर सकते है । अगर आपका फ़ोन खो गया है तो आप मोबाइल के बॉक्स पर भी IMEI देख सकते है।

अगर आपका फोन खो गया है, तो आप इस नंबर की मदद से अपनी डिवाइस की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पुलिस या अपने नेटवर्क प्रदाता से संपर्क करना होगा और उन्हें अपने फोन का IMEI नंबर बताना होगा।

IMEI नंबर की मदद से पुलिस और नेटवर्क प्रदाता आपकी डिवाइस की आखिरी लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। ध्यान दें कि IMEI नंबर के बिना आप अपनी डिवाइस की लोकेशन ट्रैक नहीं कर सकते, इसलिए अपने फोन का IMEI नंबर हमेशा सुरक्षित रखें।

मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी की मदद से Location Kaise Pata Kare

इस तरीक़े का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने मोबाइल की लोकेशन का पता लगा सकते है। अगर आपको अपने फ़ोन की लोकतीं निकालनी है तो मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी से बात करके अपने मोबाइल नंबर की मदद से लोकेशन निकलवा सकते है।

मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी आपसे ओनर वेरिफिकेशन के लिये कुछ जानकारिया जैसे आधार कार्ड नंबर पूछेंगे उन्हें बता दे।

ट्रू कॉलर (Truecaller) ऐप्स का उपयोग

Truecaller एक पॉपुलर ऐप है जिसका उपयोग कॉलर आईडी के रूप में किया जाता है। इसके अलावा, यह ऐप आपको कॉल करने वाले व्यक्ति की संभावित लोकेशन भी दिखा सकता है। Truecaller की मदद से आप किसी भी अनजान नंबर का पता लगा सकते हैं और उसकी लोकेशन का अनुमान लगा सकते हैं।

हालांकि, Truecaller की लोकेशन जानकारी हमेशा सटीक नहीं होती और यह सिर्फ अनुमानित जानकारी प्रदान करती है। यह जानकारी उस व्यक्ति के प्रोफाइल और फोन नंबर की गतिविधियों के आधार पर होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top