आजकल हर कोई अपने फ़ोन और डाटा को दूसरों से बचाने के लिए फ़ोन पर लॉक लगाता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम खुद ही अपना पासवर्ड या पैटर्न भूल जाते हैं। अगर आपका भी मोबाइल लॉक हो गया है और आप उसे अनलॉक करना चाहते हैं, तो सबसे सही और सुरक्षित तरीका फ़ैक्ट्री रीसेट है। हालांकि, इस प्रक्रिया में आपका सारा डेटा डिलीट हो सकता है, इसलिए इसे इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखें।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे “mobile ka lock kaise tode” इसके लिए कौन-कौन से तरीके सबसे आसान हैं, जिससे आपका डेटा भी सुरक्षित रहे।
Table of Contents
Mobile Ka Lock Kaise Tode
वैसे तो मोबाइल फ़ोन का लॉक तोड़ने के लिए काफ़ी तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन इनमें से कई तरीकों में आपका डेटा लॉस्ट होने की संभावना रहती है। आज हम इस आर्टिकल में उन तरीकों के बारे में बताएंगे, जिससे आप बिना डेटा लॉस्ट किए अपने मोबाइल का लॉक तोड़ पाएंगे।
Factory Reset से मोबाइल का लॉक तोड़े
किसी भी Mobile Ka Lock Kaise Todne का सबसे आसान तरीका है factory reset। लेकिन यह ध्यान देने योग्य बात है कि इस प्रक्रिया से आपके फ़ोन में सेव सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।
Android 5.1 version के बाद के फ़ोन में डेटा रिकवरी का ऑप्शन आता है जिससे आप डेटा रिकवर कर सकते हैं। इस मेथड का उपयोग करते समय एक बात और ध्यान में रखें कि अगर आपके फ़ोन में मेमोरी कार्ड है, तो उसे भी बाहर निकाल लें क्योंकि उसका डेटा भी डिलीट होने का ख़तरा रहता है।
Factory Reset से मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
Step 1. सबसे पहले, अपने फ़ोन को switch off करें।
Step 2. अपने फ़ोन के volume up button और power button को एक साथ दबाएं।
Step 3. अब आपकी स्क्रीन पर recovery mode आ जाएगा, जहां आपको “Factory Reset” का ऑप्शन मिलेगा।
Step 4. Factory reset पर क्लिक करें और उसके बाद सामने आने वाले confirm को भी क्लिक करें।
Step 5. स्क्रॉल डाउन कर yes-delete all user data ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
Step 6. इसके बाद reboot now पर क्लिक करें।
इसके बाद फ़ोन स्विच ऑफ होकर रिसेट हो जाएगा, फ़ोन का लॉक टूट जाएगा, और सारा डेटा डिलीट होकर फ़ोन बिल्कुल नए जैसा हो जाएगा।
Google Account का इस्तेमाल करके लॉक तोड़ना
आप Google Account की मदद से भी अपने मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं। अगर आपने अपने फ़ोन में Google Account सेट किया हुआ है, तो इसे फॉलो करें:
Step 1. जब आप अपने फ़ोन में कई बार ग़लत पासवर्ड डालते हैं, तो “Forgot Password” का ऑप्शन आएगा।
Step 2. यहां अपना Google Account का यूज़रनेम और पासवर्ड डालें।
Step 3. Google आपके अकाउंट को वेरीफाई करेगा और आपका फ़ोन अनलॉक हो जाएगा।
Android Device Manager का इस्तेमाल करके
Android Device Manager का इस्तेमाल करके भी आप अपने मोबाइल फ़ोन का लॉक आसानी से तोड़ सकते हैं:
Step 1. अगर आपका फ़ोन लॉक हो गया है, तो किसी दूसरे फ़ोन से [Android Device Manager](https://www.google.com/android/find) पर जाएं।
Step 2. अपने Google Account से लॉगिन करें।
Step 3. अपने Google Account में अपनी डिवाइस को सेलेक्ट करें और “Lock” ऑप्शन पर जाएं।
Step 4. अब आप यहां पर एक नया पासवर्ड सेट कर लेंगे और उस पासवर्ड का इस्तेमाल कर फ़ोन का लॉक खोल लेंगे।
'Find My Mobile' का इस्तेमाल (Samsung यूजर्स के लिए)
अगर आप Samsung का फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, तो “Find My Mobile” की मदद से अपने सैमसंग मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं:
Step1. किसी दूसरे मोबाइल से Samsung की वेबसाइट पर जाएं और अपने अकाउंट से लॉगिन करें।
Step2. “Find My Mobile” में जाएं और अपनी लॉक्ड डिवाइस को सेलेक्ट करें।
Step 3. “Unlock” ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने पासवर्ड को रिसेट करें।
iPhone का लॉक कैसे तोड़े?
अगर आप iPhone यूजर हैं और आपका फ़ोन लॉक हो गया है, तो iTunes या iCloud का इस्तेमाल कर फ़ोन का लॉक तोड़ सकते हैं:
Step 1. अपने फ़ोन को iTunes से कनेक्ट करें और फ़ोन को recovery mode में डालें।
Step 2. “Restore” ऑप्शन सेलेक्ट करें और प्रोसेस पूरी होने दें।
Step 3. iCloud में लॉगिन कर “Find My iPhone” का इस्तेमाल करके भी फ़ोन अनलॉक कर सकते हैं।
Third-party App के इस्तेमाल से
Google Play Store पर कई third-party ऐप्स हैं, जो फ़ोन का लॉक खोलने में मदद कर सकते हैं, लेकिन इनमें डेटा लॉस्ट होने का ख़तरा रहता है। इसलिए इनका सही से इस्तेमाल करें।
Mobile ka lock todne के कई तरीके हैं, लेकिन इनमें से कुछ तरीके आपके डेटा को लॉस्ट कर सकते हैं। इसलिए, लॉक तोड़ने से पहले सुनिश्चित करें कि आपने अपने डेटा का बैकअप लिया हुआ है। फ़ैक्ट्री रीसेट सबसे सुरक्षित तरीका है, लेकिन इसका उपयोग तभी करें जब अन्य सभी विकल्प विफल हो जाएं।